Posts

Showing posts with the label #best #thing #whatsapp #relationship

द बेस्ट थिंग हैपेंड टू यू!!

Image
द बेस्ट थिंग हैपेंड टू यू? एक बेहद प्यारा साथ गुजारने के बाद अब जब वो लड़की और लड़का दोनों ही आपस में बात नहीं कर रहे. लड़की झल्ला उठती है अपने आप पास की चीजों से. खुद से और तो और उन सब से भी जिनमें इनका कोई भी हाथ नहीं. लड़की के पास कोई ख़ास काम है नहीं करने को. दिन में कुछ एक घंटे पढ़ने के और 2 घंटे कोचिंग जाने के अलावा वो ज्यादा कुछ भी नहीं करती. किताबें पढ़ती है. पर मन को बांधे रखने जैसे काम कम हैं उसके पास. लड़का बहुत व्यस्त है. वो 4 घंटे अधिक काम भी कर रहा है जैसा की उसने आखरी बातचीत में लड़की को बताया था. लड़की यूँ ही एक बार अचानक लड़के को 3 बजे ऑनलाइन देखती है. और बंद कर के फ़ोन सोने लगती है. पर इश्क़ का भूत यूँ उतर जाए तो सबसे बड़ी बला थोड़े ही ना कहला पाएगा. लड़की तैरना तो वैसे भी नहीं जानती. वो और डूबने लगती है पुराने बिसरे में. वो देखती है उसे ऑनलाइन फिर. मन में उसके एक हूक उठती है. जलन की नहीं. बस चुभन है नकारे जाने की. जिससे सबसे ज्यादा करीब थी वो अब सबसे दूर हो गया. वो याद करती है उन दिनों को जब ऐसे ही लड़के से बात करते कितना वक़्त गुजार देती थी वो पर बातें उनकी कभी ख़त्म ही...