द बेस्ट थिंग हैपेंड टू यू!!

द बेस्ट थिंग हैपेंड टू यू?
एक बेहद प्यारा साथ गुजारने के बाद अब जब वो लड़की और लड़का दोनों ही आपस में बात नहीं कर रहे. लड़की झल्ला उठती है अपने आप पास की चीजों से. खुद से और तो और उन सब से भी जिनमें इनका कोई भी हाथ नहीं.
लड़की के पास कोई ख़ास काम है नहीं करने को. दिन में कुछ एक घंटे पढ़ने के और 2 घंटे कोचिंग जाने के अलावा वो ज्यादा कुछ भी नहीं करती. किताबें पढ़ती है. पर मन को बांधे रखने जैसे काम कम हैं उसके पास.
लड़का बहुत व्यस्त है. वो 4 घंटे अधिक काम भी कर रहा है जैसा की उसने आखरी बातचीत में लड़की को बताया था.

लड़की यूँ ही एक बार अचानक लड़के को 3 बजे ऑनलाइन देखती है. और बंद कर के फ़ोन सोने लगती है. पर इश्क़ का भूत यूँ उतर जाए तो सबसे बड़ी बला थोड़े ही ना कहला पाएगा.
लड़की तैरना तो वैसे भी नहीं जानती. वो और डूबने लगती है पुराने बिसरे में.
वो देखती है उसे ऑनलाइन फिर. मन में उसके एक हूक उठती है. जलन की नहीं. बस चुभन है नकारे जाने की. जिससे सबसे ज्यादा करीब थी वो अब सबसे दूर हो गया.
वो याद करती है उन दिनों को जब ऐसे ही लड़के से बात करते कितना वक़्त गुजार देती थी वो पर बातें उनकी कभी ख़त्म ही नहीं हो पाती थीं.
लड़की है तो आखिर लड़की ही. घूम फिर कर वो आएगी वहीँ जहाँ उसे नहीं होना चाहिए.
लड़की बावली ऐसी थी की उसने सहेज रखीं हैं वो सारी चैट्स जो उसने लड़के से की थी. ये भी अजीब संयोग था की लड़की और लड़के की पहली चैट तक लड़की के मेल बॉक्स में सेव है. वो चैट जिसमें वो कब एक दूसरे के करीब आते गए.
कभी रात के इन्ही वक़्त बात करते वो लड़का उसके बेहद करीब हो गया था. वो बातें जो अब भी पढ़ों तो गुदगुदाहट होती है पेट में.
ऐसे ही बातों बातों में लड़की ने सवाल जवाब शुरू कर दिए. रैपिड फायर. और पूछ लिया ‘ व्हाट इस गुड थिंग एवर हैपेंड टू यू?’
लड़का जवाब में लिखता है की ‘इट वास माय ब्रेकअप’
इसे यूँ याद कर ना जाने क्यो लड़की अजीब सी हो जाती है. जैसे खिले से फूल तेज धूप में कुम्हला जाते हैं. ठीक वैसे.
वो सोचती है की आगे चल कर जब लड़का किसी और से बात करेगा तो शायद तब भी ये बात आये!?
शायद तब भी वो ये जवाब दे दे की इट वास हिस ब्रेकअप.

वो हमेशा लड़के के ‘गुड’ में शामिल होना चाहती थी.
पर उसे लगता है लड़का उससे अलग हो कर अब सब अच्छा कर रहा है.
शायद किसी और रात के 'व्हाट इस डी बेस्ट थिंग हैपेंड टू यू' का वो अगला जवाब बनने जा रही थी.
की
‘इट वास माय ब्रेकअप’

Comments

Popular posts from this blog

यूँ ही.....

प्रेम का धागा।

साथ और याद!